रथयात्रा 2023 वापी

आषाढ बीच के दिन जय जगन्नाथ की ध्वनी पुरे देश मे गुंज रही है वापी और दमान में भगवान जगन्नाथ की भव्यरथ यात्रा का आयोजन किया गया भगवान के नकाराचार्य के इस पावन दिन पर श्रद्धा लिओने प्रार्थना की की पूरे देश के लोग स्वस्थ रहे देश का विकास हो अर्थव्यवस्था मजबूत हो और लोक भाईचारे के साथ रहे इस आशा के साथ सभी लोगोने प्रार्थना की और रथयात्रा मे सभी लोक शामिल हुए

वापी मी रथयात्रा का आयोजन रथयात्रा भगवान जगन्नाथ बलराम और सुभद्रा से जुडा एक हिंदू त्योहार है आषाढ बीच के दिन रवाना हुए भगवान जगन्नाथ के नगाराचार्य रथ के प्रस्थान के उपलक्ष मे बडी संख्या मे श्रद्धा लो मौजूद होते है वापी के पटेल समाज वाढीचे पंढरी इस्कॉन मंदिर तक इस्कॉन संघटक द्वारा एक भव्यरत यात्रा का आयोजन किया जाता है पाहीन अनुष्ठान सबसे पहले वापी के डोंगरा शेत्र और केंद्रशासित प्रदेश दमन मे भी भगवान के रथ के मे के गये थे इसके बाद आर्थिक की गई और भारत यात्रा सुरू होती है
वैसे तो भगवान के दर्शन केले भक्तो को हर रोज मंदिर के भगवान के पास जाना पडता है लेकिन आषाढी बीच के दिन भगवान अपने सामने चलते है और अपने भक्त के पास जाते है भक्त भगवान का रथ खिचकर खुद को धन्यवाद के अनुसार भगवान जगन्नाथ किरत यात्रा वलसाड जिले के वापी और दमन मे दो अलग अलग स्थान से निकली जाती है वापी के पास कोपरली मे इस्कॉन मंदिर में भी जगन्नाथ कीरत यात्रा का भव्य आयोजन किया जाता है सुबह भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की जाती है और महाआरती भी होती है दोपहर बाद लेवा पटेल समाज की वादी से भगवान जगन्नाथ जी भाई बलभद बहीण सुभद्रा की भव्यरथ यात्रा निकाली जाती है

आषाढी बीच के नगराचार्य के लिए रवाना हुए भगवान जगन्नाथ जी भाई भरभर बहन सुभद्रा को वापी मे भक्तोद्वारा 3000 से अधिक पकवानो का भोग लगाया जाता है वापी मे जगाना चारीटेबल ट्रस्ट द्वारा पिछले 3000 वर्षे हर आषाढी मे रथयात्रा का आयोजन किया जाता रहा है भगवान जगन्नाथ भाई बल्बद और बहिण सुभद्रा डोंगराचे जनक तक सजय धज़ेरत मे नगराचार्य के लिए रवाना होते है
केंद्रशासित प्रदेश दमन मे भगवान जगन्नाथ अपने भाई बहन के साथ नगर यात्रा पर निकले थे दमन मे आषाढी बीच के दिन जगन्नाथ रथयात्रास समिती द्वारा भगवान जगन्नाथ की भव्यरथ यात्रा निकाली जाती है भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए दमन से आई श्रद्धा लियो की भीड बहोत देखी गई नागा नगाराचार्य के लिए रवाना हुए भगवान जगन्नाथ केरत को किस कर भक्ताने पुण्य का आशीर्वाद प्राप्त प्राप्त किया दमन के तीन 32 ते जलाराम मंदिर के शुरू हुई रथ यात्रा सत्यनारायण मंदिर बिजली विभाग दमन चार असतात टॅक्सी स्टॅन्ड बस स्टँड रुबी झील सहित विभिन्न शेत्र मे भटकने के बाद जलाराम मंदिर लोड गई शासन समित राजनीतिक नेताओ ने भगवान जगन्नाथ के सजे ये गैरत कोरसी सेकीच्या और जय जगन्नाथ के जय कारे लगाये

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

श्रावण व्रत

विघ्नेश्वर

महालक्ष्मी मंदिर(अंबाबाई) कोल्हापूर